Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

चाकंद थाना अंतर्गत नौगढ़ गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद। शराब माफिया फरार।



गया, बिहार। गया पुलिस की बड़ी कारवाई। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद। एसएसपी आशीष भारती के निर्देशन में जिले में लगातार शराब के निर्माण, बिक्री, सेवन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार करवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई में दिनांक 19 मार्च 2023 को कुछ 4246 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 4414 बीयर को बरामद किया गया। चाकंद थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसमे बताया गया की शराब माफियाओं के द्वारा नौगढ़ गांव के बधार में स्थित पटवन करने वाले पम्पिंग सेट के कमरे में भारी मात्रा में शराब का भंडारण किया हुआ है। प्राप्त सूचना को वरीय अधिकारियों को सूचित कर छापामारी दल का गठन कर निर्धारित स्थान पर छापामारी कर भारी मात्रा में शराब एवं बीयर को बरामद किया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बरामद शराब एवं बीयर को जब्त कर इस मामले में चाकंद थाना अंतर्गत 6 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। इस कांड में दर्ज नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ