Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर शहर से बड़ी खबर। बांस मंडी स्थित हमराज मार्केट के बगल में टावर में लगी आग। अरबों का नुकसान।



कानपुर, उ.प्र.। कानपुर शहर से बड़ी खबर। बांस मंडी स्थित हमराज मार्केट के बगल में टावर में लगी आग। अरबों का नुकसान। कानपुर के पास मंदिर स्थित हमराज मार्केट के बगल में गुरुवार देर रात आग लग गई। आग इतनी भीषण की आगलगी में पांच कॉम्प्लेक्स समेत 800 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई। आग की लपटें और धुआं देख ग्रामीणों के द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी जिसके पश्चात पचासों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। बता दें कि इस हादसे में करीब 20 अरब का नुकसान हुआ है। जानकारी हो कि ये उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है तथा इस हादसे से व्यवसायीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौके पर पुलिस कमिश्नर कानपुर, सिविल डिफेंस से श्रीराम कटिहार रवि शर्मा सुजीत कुमार पाल एवं अन्य पुलिस बल के सदस्य स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा हेतु तैनात हैं। प्रशासन के द्वारा आसपास के इलाकों को खाली करवा दिया गया तथा अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली गई है। इसके अतिरिक्त आर्मी, एयर फोर्स, सीओडी, ऑर्डिनेंस सिविल डिफेंस आदि की गाड़ियां मौके पर उपस्थित हैं एवं उनके द्वारा मोर्चा संभाला जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ