Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

विकाश आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लिया वर्क प्लान की स्थिति का जायजा।



गया, बिहार। विकाश आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह ने सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लिया  वर्क प्लान की स्थिति का जायजा।डीपीआर फाइनल कराने के संदर्भ में दिनांक 28 जुलाई 2023 को बिहार विकाश आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारियों से वर्क प्लान की स्थिति के बारे में बिंदूवार जानकारी लिया, ताकि तेजी से डीपीआर फाइनल कराया जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के पश्चात जिलाधिकारी गया ने नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, जल संसाधन के अभियंता, बुडको के अभियंता आदि संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर के कार्यों के प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के सदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नगर निगम के कुछ सरकारी स्ट्रक्चर एवं कार्यों को चिन्हित कर उनका सर्वे कराने तथा उचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए, जिसमें केंदुई, डंडीबाग, मानपुर पुल के दक्षिणी छोर से बह रहे नाले, एवं बायपास पुल के दोनो छोर से मंदिर तक जाने हेतु रास्ता बनाए जाने हेतु प्रस्ताव समेत कई महत्वपूर्ण योजना तथा स्ट्रक्चर शामिल हैं। वहीं गया जिलाधिकारी ने बताया कि वाहन पार्किंग के लिए तीन स्थान चिन्हित किया गया है, पुल निर्माण विभाग के ऑफिस के समीप कार्यालय एवं खाली पड़े भूखंड शामिल हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ