Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

इस वर्ष पितृपक्ष मेला होगा और भी ऐतिहासिक

गया, बिहार। इस वर्ष पितृपक्ष मेला होगा और भी ऐतिहासिक। पितृपक्ष मेले में तीर्थ यात्रियों को पीने के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से गंगाजल आपूर्ति किया जा रहा हैजिला पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने बताया कि सीता कुंड में बने प्याऊ में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है तथा देवघाट पर तीन अलग-अलग बनाए गए प्याऊ में भी गंगाजल की आपूर्ति की गई हैपितृपक्ष मेले में आए यात्रियों को पीने की पानी की किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि विष्णुपद मंदिर के गेट के बाहर बने प्याऊ में भी गंगाजल को चालू करवा दिया गया हैइसके अलावा गांधी मैदान में भी यात्रियों के लिए गंगाजल पिलाने हेतु पाइप लाइन बिछाया जा रहा हैटेंट सिटी में ठहरने वाले सभी यात्रियों को गंगाजल पिलाया जाएगाउन्होंने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगाप्रशासन के द्वारा हर स्तर पर यात्रियों को सुविधाएं दी जाएगीउन्होंने बताया यात्रियों को जरूरत के अनुसार भरपूर गंगाजल पानी मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ