आज दिनांक 8 जनवरी 2022 को प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, उपनिरीक्षक विक्रम देव सिंह TOPV टास्क टीम गया के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्ती कर रहे थे। अपराधिक तत्वों की निगरानी एवं गश्त के दौरान 2.47 मिनट पर गाड़ी संख्या 12875 पूरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर रुकी। निगरानी के दौरान उक्त गाड़ी के कोच संख्या S5 से 2 व्यक्तियों को एक लाल रंग के बड़े एवं भारी ट्रॉली बैग के साथ उतरकर मध्य ओवर ब्रिज के सीढ़ियों पर जाते हुए देखा गया। संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की गई एवं सामान के बारे में पूछा गया तो ट्रॉली में रखे सामान के बारे में कुछ भी बताने में असहज महसूस कर रहे थे। जिसके पश्चात दोनों ब्यक्तियों की तलाशी ली गई जिसमें दोनों व्यक्ति के पास से चार दिनों के विभिन्न रात्रि ट्रेनों में यात्रा हेतु कंफर्म टिकट बरामद किया गया। जिसमें दिनांक 8 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 12308 गया से हावड़ा हेतु, दिनांक 9 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 13005 में हावड़ा से पटना हेतु, दिनांक 10 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 12296 दानापुर से मिर्जापुर के लिए एवं 11 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 15631 में डीडीयू से पटना हेतु आरक्षित स्लीपर क्लास का कंफर्म यात्रा टिकट बरामद किया गया। दूसरे व्यक्ति के पास से भी चार टिकट उन्हीं ट्रेनों के आरक्षित स्लीपर क्लास का टिकट मिला जो पहले यात्री के पास से मिला था। साथ ही उन दोनों के पास से पांच कान की बाली, एक अंगूठी एवं सोने को तौलने हेतु उपयोग किए जाने वाला छोटा इलेक्ट्रिक तराजू एवं ₹8650 नगद बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ब्यक्तियों ने बताया कि उक्त ट्रॉली बैग उन्होंने गाड़ी संख्या 12875 के किसी स्लिपर कोच से यात्रा कर रहे यात्री के बर्थ के नीचे से चुराया है। साथ ही दोनों ने बताया कि उक्त गाड़ी के कोच संख्या S5 बर्थ संख्या 65 एवं कोच संख्या S3 के बर्थ संख्या 49 टाटानगर से गया जंक्शन तक चोरी के इरादे से यात्रा कर रहे थे। बरामद अग्रिम टिकट के संबंध में दोनों ने बताया कि रात्रि कालीन ट्रेनों में वे रिजर्वेशन करा कर चोरी की नियत से यात्रा करते हैं एवं मौका मिलते ही यात्रियों के सामानों की चोरी कर लेते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त में एक अभियुक्त का नाम प्रदीप सिंह, उम्र 60 वर्ष, पिता स्व० पप्पू झा दूधपुरा, थाना दूधपुरा, जिला समस्तीपुर का निवासी है। वहीं दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त पूरण सैनी, उम्र 41 वर्ष, पिता स्व० रतन सैनी, मदनपुर, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार का निवासी है।इस संदर्भ में रेल थाना गया कांड संख्या 11/22 दिनांक 08/01/22 को धारा 379/411/414 भारतीय दण्ड विधि के तहत पकड़ाए दोनोंअभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अनुसंधान की कार्यवाही सहायक अवर निरीक्षक रामकृपाल तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार प्रथम अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ गुरु जी उर्फ प्रयाग झा जो स्थायी रूप से समस्तीपुर का निवासी है वर्तमान पता बलटोरिया घटवार बस्ती, थाना कुल्टी, जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल के विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस थाना इलाहाबाद केस नं. 183/20 दिनांक 12/11/20 के अंतर्गत धारा 380, 411, 412, 413, 414 120 B भारतीय दण्ड विधि, जी० आर० पी० इलाहाबाद पूर्व से दर्ज है। साथ ही पूर्व से राजकीय रेल पुलिस थाना धनबाद केस नम्बर 120/17 दिनांक 18/01/17 के अन्तगर्त धारा 414, 34 भारतीय दण्ड संहिता दर्ज पाया गया है। वहीं दूसरे अभियुक्त पूरन सिंह के विरुद्ध में भी राजकीय रेल पुलिस थाना धनबाद केस नम्बर 86/15 दिनांक 25/07/15 के अन्तगर्त धारा 379 दर्ज पाया गया है।
#ekraftarsamaysanchar #jaihind
website:-www.ekraftarsamaysanchar.com
0 टिप्पणियाँ