Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ गया की बड़ी कार्रवाई, युवक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

गया जंक्शन से पकड़ा गया युवक, आरपीएफ ने 13.98 लीटर विदेशी शराब बरामद कर जीआरपी थाना को सौंपी

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ गया की टीम द्वारा अवैध शराब के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी
आरपीएफ टीम द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ गिरफ्तार युवक

गया, 13 नवम्बर 2025। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) गया ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक युवक को 8960 रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरपीएफ टीम ने युवक को गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 2/3 से संदिग्ध स्थिति में पकड़ा।

संदिग्ध से बरामद हुई अवैध शराब

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में उपनिरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान युवक को भागने की कोशिश करते देखा गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल 13.98 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें 08 PM ब्रांड की बोतलें और ऑफिसर चॉइस व्हिस्की शामिल थीं।

गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान रितेश कुमार, जो कि जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अन्तर्गत मोहल्ला कटीली, वार्ड सं0-08 के रूप में बताई। उसके खिलाफ जीआरपी थाना गया में बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹8960 बताई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ