Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

कानपुर, उ.प्र.। खेतों में काम करने के दौरान अजगर के निकलने से मचा हड़कंप। वन विभाग ने सांप को लिया कब्जे में।

 


शहर के साढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गंभीरपुर गांव में 8 फूट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गई । ग्रामीणों के द्वारा मामले की तुरंत जानकारी वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों ने बताया की खेतों में काम करने के दौरान कहीं से वो अजगर निकल आया, जिसे देख ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई। बता दें कि ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के पश्चात वन विभाग की टीम के द्वारा अजगर को अपने कब्जे में ले लिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ