दिनांक 1 फरवरी 2023 को कानपुर शहर के किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजर पुरवा नामक बस्ती में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां वर्षों पुराने एक मकान की बाउंड्री वॉल गिरने से उसके समीप बैठी नानी कृष्णा उम्र 60 वर्ष एवं उनके नाती कुणाल कुमार उम्र 7 वर्ष की मृत्यू गई। इस बस्ती में लोग सालों से कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं, इसी क्रम में एक पुराने मकान का बाउंड्री वॉल कमजोर होकर गिर गया साथ ही साथ उसके साथ उससे लगा एक लोहे का गेट भी गिर गया जिससे दबकर दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। आनन फानन में पुलिस के द्वारा तुरंत दोनों को हैलट अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा पीड़ित परिवार को लगातार बातचीत कर सांत्वना दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ