Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

गया, बिहार । गया पुलिस की बड़ी सफलता वर्षो से फरार हार्डकोर नक्सली को एसटीएफ के सहयोग से किया गया गिरफ्तार।



वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24 फरवरी 2023 को सीएलए, यूएपी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं का वांछित अपराधी जट्टू यादव पिता लाख यादव थाना मगध विश्वविद्यालय जिला गया को स्पेशल टास्क फोर्स एवं अन्य पुलिस बल सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया। बता दे कि जट्टू यादव परैया थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 72/16 के वांछित नक्सलियों में से एक है तथा इसके विरुद्ध मारपीट, लेवी वसूली समेत अन्य कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उक्त मामलों में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ