उन्नाव शुक्ला गंज गंगा घाट के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गजिया खेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति का नाम संजय निषाद है, जो कि ग्राम गाजिया खेड़ा, पीपर खेड़ा का निवासी है। गोली कंधे पर लगी जिससे संजय निषाद घायल हो गया। पीड़ित व्यक्ति को घायल होने के पश्चात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद स्थिति नाजुक होने पर हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार की माने तो काफी दिनों से गोली मारने वाले व्यक्ति के साथ पीड़ित की एक जमीनी विवाद में बहस होते आ रही है, जिस क्रम में शुक्रवार दिनांक 3 फरवरी को देर रात दबंग कुंवर पाल, छोटू यादव, आकाश निषाद, चंदन निषाद तथा कई अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा मिलकर संजय निषाद के कंधे पर गोली मार दी गई। उन्होंने बताया कि, मामले में संदिग्ध माने जा रहे दबंग कुंवर पाल के द्वारा पूर्व में सुनील निषाद नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा उसके ऊपर अभी भी चल रहा है, मगर फिर भी गंगा घाट पुलिस के द्वारा मामले में कोई कारवाई नहीं की जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। सूत्रों के अनुसार सभी नामजद अभियुक्त अपने घर से फरार चल रहे हैं, तथा प्रशासन के द्वारा मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात की गई है।
0 टिप्पणियाँ