Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध गया पुलिस की कारवाई, कूल 34 अभियुक्त हुए गिरफ्तार।



गया, बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15 मार्च 2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में कुल 34 अभियक्तों की गिरफ्तारी की गई। बता दें कि गया पुलिस द्वारा विगत कई दिनों से अपराध पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं इस क्रम में बलात्कार के मामले में दो अभियुक्त पूनम कुमार, मालो देवी, सी एल ए एक्ट में डोभी थाना क्षेत्र से किशुन यादव, हत्या के प्रयास के मामले में चाकंद थाना क्षेत्र से समीना खातून, तसीमा खातून, नजराना खातून, अतरी थाना क्षेत्र से उत्तम कुमार, गौतम कुमार, एससी एसटी एक्ट के तहत मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र से रामपति यादव, अजीत यादव, चोरी के मामले में अतरी थाना क्षेत्र से बिहारी चौधरी, धोखाधड़ी के मामले में रामपुर थाना क्षेत्र से अरुण चौधरी, रंजन चौधरी एवं अन्य शीर्ष कांडों में वजीरगंज थाना क्षेत्र से पारस मालाकार,अरुण मालाकार, कारा मालाकार, परैया थाना क्षेत्र से विमलेश यादव, फतेहपुर थाना क्षेत्र से राहुल कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र से मनोज कुमार शर्मा एवं शेरघाटी थाना क्षेत्र से नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त शहर में चलाए जा रहे विमुक्ति अभियान के तहत पूर्ण नशाबंदी तथा शराब के सेवन एवं भंडारण के विरुद्ध किए गए कारवाई में 2 लीटर महुआ शराब, लगभग 1 लीटर देसी शराब एवं एक बाइक को बरामद कर कूल 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र से राहुल कुमार, मोहम्मद अहमद हुसैन अतरी थाना क्षेत्र से शिव कुमार चौधरी एवं डेल्हा थाना क्षेत्र से नवल पासवान को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्रवाई में एक ट्रैक्टर एक ट्रक एवं एक हाईवा बरामद कर दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें अतरी थाना क्षेत्र से अशोक मांझी एवं उपेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ