गया, बिहार। गुमशुदा बालक को बोध गया थाना की पुलिस ने गोवा से सकुशल बरामद किया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी की 13 मार्च 2023 को गुमशुदा बालक के पिता अयोध्या कुमार सिंह जो की मूलतः गया जिले के आमस थाना अन्तर्गत जिवेनिया गांव के निवासी है और वर्तमान में बोध गया थानांतर्गत जहानबिगहा में रहते है, इनके द्वारा अपने बच्चे की गुमशुदगी की लिखित शिकायत बोध गया थाना में दी गई थी। लिखित आवेदन में यह बताया गया था की उनका बच्चा अपने विद्यालय से 10 मार्च 2023 से लापता है, जो अभी तक नही मिला है। लिखित शिकायत के आलोक में कांड संख्या 253/23 दर्ज कर अनुसंधान किया जाने लगा और बच्चे को सकुशल गोवा से बरामद कर लिया गया। उन्होंने बताया की न्यायालय में इनका बयान दर्ज करवाने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ