गया, बिहार। कोठी थाना अंतर्गत 14 मार्च 2023 को दर्ज सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो नामजद अभियुक्तों अखिलेश कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता पाचू भुइया एवं विनोद कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता इनर भुइया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त कोठी थानांतर्गत शिवा गांव के निवासी। बता दे की 14 मार्च को पीड़िता की मां के द्वारा कोठी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था जिसमे अपनी नाबालिक लडकी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपने गांव के ही दो लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस घटना को अतिसंवेदनशील मानते हुए कोठी थानाध्यक्ष को अभियुक्तों की तुरन्त गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया। कोठी थानाध्यक्ष द्वारा तुरन्त कारवाई करते हुए छापामारी कर काण्ड के दोनो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ