गया,बिहार। आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती के उपलक्ष्य में गया जिला अंतर्गत बाराचट्टी प्रखंड के चैनपुर देवी मंडप के समीप समाजसेवी मदन केशरी जी के द्वारा डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उन्होंने 200 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण कर उन बच्चों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने इस अवसर पर वहां मौजूद लोगों को बाबा साहेब के नक्शे कदम पर चलकर देश का नाम रोशन करने का संदेश दिया। इस मौके पर सत्येंद्र पांडे, दिनेश पांडे, धीरज कुमार, करण कुमार, प्रेम दास, प्रमोद दास, विकाश यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ