Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अपराध पर रोक तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु की गई कारवाई में जिले से 57 अभियुक्त गिरफ्तार



गया,बिहार। अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 4 अप्रैल 2023 को गया जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में कुल 57 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें हत्या मामले में आरोपी शेरघाटी थाना क्षेत्र से सुदामा पासवान, डकैती के मामले में कोच थाना क्षेत्र से सियालाल यादव, एनडीपीएस एक्ट में इमामगंज थाना क्षेत्र से अजय कुमार संग एक महिला अभियुक्त, चोरी के मामले में कोंच थाना क्षेत्र से सुभाष दास, महिला संग कांड के आरोपी सतीश कुमार, दहेज मामले में डुमरिया थाना क्षेत्र से धर्मेंद्र पासवान, हत्या के प्रयास के मामले में टनकुप्पा थाना क्षेत्र से फूलचंद यादव एवं अन्य शीर्ष कांडो में बुनियादगंज थाना क्षेत्र से अशोक गोस्वामी तथा भदवर थाना क्षेत्र से एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जिले में चलाए जा रहे हैं विमुक्ति अभियान के क्रम में 98 लीटर देसी शराब, 15 लीटर महुआ शराब, सवा 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 700 किलो महुआ फुलदाना, एक कार एवं एक बाइक बरामद कर कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें कोच, कोतवाली, परैया, धनगई, लूटुआ, पंचानपुर, मोहनपुर एवं बुनियादगंज थाना क्षेत्र से एक एक, गुरुआ एवं अतरी थाना क्षेत्र से दो, खिजरसराय थाना क्षेत्र से तीन तथा अलीपुर थाना क्षेत्र से चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ