गया, बिहार। शादी के दस साल बाद भी दहेज के लिए दी जा रही प्रताड़ना। पीड़ित महिला ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार। मामला बिहार के बोधगया थाना क्षेत्र स्थित टिका बिगहा गांव का है जहां बिजली विभाग में कार्यरत दीपक वर्मा एवं उसके परिजनों द्वारा दीपक वर्मा की पत्नी को शादी के दस वर्षो के बाद भी दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित महिला वजीरगंज थाना क्षेत्र की निवासी है। पीड़ित महिला ने प्रशाशन से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की उनकी शादी 10 मई 2014 को दीपक वर्मा से हुई थी। हर बाप की तरह ही पीड़ित महिला के पिता द्वारा भी यह सोचकर कि उनकी बेटी ससुराल जाकर खुश रहेगी, उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़कर दान दहेज देकर अपनी बेटी की शादी की थी। किंतु पीड़ित महिला के पिता ने कभी नहीं सोचा था कि जिस बेटी की शादी वे इतने धूम धाम से कर रहे हैं, उसे शादी के दस साल बाद दहेज के कारण प्रताड़ित होकर घर छोड़ने तथा मर जाने पर मजबूर होना पड़ेगा। पीड़िता की माने तो उसके ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज को लेकर नियमित रूप से प्रताड़ित एवं उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसके अतिरिक्त ससुराल वालों के द्वारा उसे घर से चले जाने तथा जान से मार देने की भी धमकी दी जाती थी, जिसके पश्चात पीड़िता के द्वारा मामले की शिकायत लेकर कई आला पुलिस पदाधिकारियों के पास भी जाया गया था, किंतु पीड़िता ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले में केवल आश्वासन ही दिया गया, आजतक कोई कारवाई नही हुई। जब पुलिस प्रशाशन ही इस प्रकार की घटनाओं में न्याय नहीं दिला सकती तो आखिर पीड़िता न्याय की गुहार किससे से लगाए और कहां जाय। हमारी पुलिस प्रशाशन से गुजारिश है की मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अपने संज्ञान में ले कर जांच करें एवं पीड़ित महिला को न्याय दिलाने में मदद करे।
0 टिप्पणियाँ