Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल। चार धामों की यात्रा कर राम कथा में शामिल हुआ मुस्लिम युवक।



कानपुर, उ.प्र.।हिंदू मुस्लिम भाईचारे की अनोखी मिसाल। चार धामों की यात्रा कर राम कथा में शामिल हुआ मुस्लिम युवक। जी हां, चारो धामों की यात्रा कर चुका मुस्लिम युवक उत्तर प्रदेश के जालौन शहर स्थित श्री हनुमंत साधना धाम में चल रही श्रीराम कथा में हुआ शामिल, न केवल वो श्री राम कथा में शामिल हुआ, बल्कि व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि जहां आज देश के अलग अलग कोने में धर्म के ठेकेदारों के द्वारा एक दूसरे धर्मो पर टिका टिप्पणी करके देश का धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है, वहां इस तरह की तस्वीर मन को अचंभित करने वाली है, ऐसी तस्वीरें देखकर वाकई दिल गदगद हो उठता है, जहां आज भी ऐसे लोग हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बनाए रखे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ