कानपुर, उ.प्र.। कानपुर का घंटाघर बना लड़ाई का अड्डा। यहां स्थित सियाराम होटल के नौकरों के द्वारा घंटाघर में आए दिन मारपीट की जाती है। यह आए दिन होते रहती हैं मारपीट की घटनाएं। बताते चलें कि कानपुर शहर के घंटाघर का आए दिन सोशल मीडिया पर मारपीट एवं लड़ाई झगडे का वीडियो वायरल होते रहता है, सोचने वाली बात ये है कि घंटाघर के ठीक सामने ही पुलिस की चेकपोस्ट भी बनी हुई है किंतु इसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नहीं की जाती। बता दें कि घंटाघर स्थित जय सियाराम होटल में खाना खाने आए ग्राहकों के साथ होटल के मालिक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा मारपीट की घटना का यहां होना आम बात है। सूत्रों की माने तो यहां की पुलिस भी इनके साथ मिली हुई होती है जिस कारण वो इन लड़ाई झगड़ो पर कोई कारवाई नहीं करते । सूत्र बताते है की इस होटल में ग्राहकों को शराब पीने पिलाने की भी सहूलियत स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से मिली हुई है। स्वतः ही समझा जा सकता है जहा शराब पी जायेगी वहां इस तरह की घटना तो होनी आम बात है। हमारी गुजारिश है पुलिस प्रशाशन के आला अधिकारियों से की इस घटना को अपने संज्ञान में लेकर जांच कर उंचित कारवाई कर शांति स्थापित कराए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।
0 टिप्पणियाँ