Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

शॉर्ट सर्किट एवं बिजली कटौती से जनता परेशान। मामला शुक्लागंज, उन्नाव का।



उन्नाव, उ.प्र.। शॉर्ट सर्किट एवं बिजली कटौती से जनता परेशान। मामला शुक्लागंज, उन्नाव का। उन्नाव जिले के शुक्लागंज गंगा घाट के चंपा पुरवा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती एवं शॉर्ट सर्किट की वजह से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित जनता की माने तो अचानक तार में आग लगने, या अघोषित बिजली कटौती से उन्हें इस भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ताजा मामला प्रकाश में लाते हुए बताया कि एक रात सर्वोदय स्कूल से शारदा माता की राह की ओर जाने वाले बिजली के तार में अचानक आग लग गई। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई, जिसके घंटो बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मरम्मत कार्य में लगें। इसके बावजूद भी उन्होंने बताया की अगले दिन बिजली गुल हो गई और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार से उन्होंने बताया की आए दिन कहीं ना कहीं शॉर्ट सर्किट या ट्रांसफार्मर खराब होने की खबरे सामने आ रही हैं जिसपर बिजली विभाग सक्रियता नहीं दिखा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ