Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

हमारा कानपुर सामाजिक संस्था द्वारा जलजीरा वितरण में देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब।



कानपुर, उ.प्र.। हमारा कानपुर सामाजिक संस्था द्वारा जलजीरा वितरण में गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिशाल पेश की सफेद मस्जिद के स्थानीय लोगों ने। तपती गर्मी को ध्यान में रखकर किया गय जलजीरा वितरण। हमारा कानपुर सामाजिक संस्था के द्वारा हीरालाल भट्ट के आवास नई बस्ती स्थित सफेद मस्जिद के पास बर्रा दो में जेठ की तपती गर्मी में आम जनमानस को राहत देने के उद्देश्य से जलजीरा वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्था के संथापक राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी भाई बंधुओ के द्वारा मिलकर सुबह टेंट लगाकर करीब एक हजार लीटर जलजीरा शरबत बनाया गया और आस पास के इलाके से गुजर रहे सभी जनमानस को जलजीरा पिलाकर गर्मी से राहत दिलाने में सहयता की गई। आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक रविवार को मट्ठा शरबत, नींबू एवं शिकंजी का वितरण करेंगे। उन्होंने बताया कि वे पहली बार इस बस्ती में आए थें और इस बस्ती के लोगों का सहयोग पाकर उनके भाईचारे को देखकर उन्हें बेहद सुखद अनुभूति प्राप्त हुई । इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता, राजीव वरमानी, अजय सक्सेना, नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डन मनोज सक्सेना, संदीप माथुर, संतोष गुप्ता, इशरत अली, कार्यक्रम समिति के नीरज शर्मा, ज्ञानेंद्र भट्ट, शिव पांडे, धीरज शर्मा, सुनील सचान, सुनील गुप्ता, सोनी खान, मानु अवस्थी, सत्यम कुमार, पप्पू मिश्रा, सुधीर यादव, पार्षद आशीष भट्ट, समीर अंसारी, पार्षद देवेंद्र त्रिवेदी, दीपा द्विवेदी, सिराज गुलशेर समेत अन्य कई क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ