गया, बिहार। करोड़ों का गबन करने वाली पिनकॉन कंपनी के विरूद्ध पीड़ितों ने किया धरना प्रदर्शन। कुछ समय पूर्व एक कंपनी जिसका नाम पिनकॉन है के द्वारा भोली भाली जनता को मनलुभावन स्कीम का लालच देकर पांच वर्ष में पैसे दोगुना करने के भ्रम में उलझा कर बिहार, यूपी, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित देश के कई प्रदेशों से जनता के खून पशिने की कमाई अरबों रुपए का गबन कर फरार हो गई। पिनकॉन कंपनी अपने सभी कार्यालयों पर ताला लगा कर नौ दो ग्यारह हो गई । इस मामले में पीड़ितो की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर एवं साथी विनय को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था एवं साथ ही साथ दो अन्य आरोपियों को भी ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस कंपनी के विरुद्ध पिछले पांच वर्षों से लोगो के द्वारा शिकायते की गई हैं किंतु प्रशासन अभी तक किसी खास नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। बता दें कि पीड़ित जनता प्रशासन से उम्मीद हार चुकी है एवं न्यायालय से न्याय की गुहार लगाते हुए गया के गांधी मैदान में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी है।
0 टिप्पणियाँ