गया, बिहार। गया पुलिस द्वारा सीआरपीएफ संग संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध की गई कारवाई में भारी मात्रा में कारतूस व विस्फोटक बरामद। नक्सल गतिविधियों पर रोकथाम एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु जिला प्रशासन गया द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में जिला प्रशासन गया द्वारा सीआरपीएफ संग संयुक्त रूप से एक टीम का गठन कर छापेमारी की जा गई। इसी छापेमारी के क्रम में बांकेबजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौरनिया के जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान के तहत डीएसएमडी मशीन में प्राप्त सिग्नल के आधार पर निर्धारित स्थल पर खुदाई कि गई। खुदाई के पश्चात उस स्थान से 100 लीटर का पानी का सिंटेक्स बरामद किया गया जिसमे से 315 बोर के कुल 337 पीस एक जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का खाली खोखा, 0.22 बोर का 417 जिंदा कारतूस, 14 किलोग्राम लोहे का छड़ा, एवं 7.5 किलोग्राम प्लास्टिक के पैलेट्स बरामद किए गए। बता दें कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, एवं पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ