कानपुर, उ.प्र.। सावन के महीने में, श्री लोधेश्वर बाबा मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़। दर्शन हेतु आएं सैकड़ों श्रद्धालु। कानपुर शहर के पनकी रोड कल्याणपुर स्थित श्री लोधेश्वर मंदिर में सोमवार एवं शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। जानकारी हो कि, भोलेबाबा के इस मंदिर की स्थापना 1973 ई0 में हुई थी, जहां सावन के महीने में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, एवं सोमवार तथा शनिवार को यह संख्या हजारों में पहुंच जाती है। इसके अतिरिक्त भक्तों के लिए बेल के पत्ते, भांग धतूरा आदि सामग्रियां भी यहां उपलब्ध हो जाती हैं। इस मंदिर का पट सुबह 4 बजे से खुलता है एवं दोपहर 12 बजे बंद हो जाता है, तथा पुनः शाम 4 बजे पट खुल जाता है एवं रात्रि 10 बजे पट बंद हो जाता है। मंदिर में प्रतिदिन आरती एवं भजन अनवरत चलते रहती हैं, तथा भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। मंदिर के महंत श्री अवधेश त्रिपाठी जी की माने तो इस मंदिर की एक खास मान्यता है यहां कोई भी भक्त यदि 7 चावल के दाने को एक रूमाल में बंध कर इस मंदिर में बांध देता है तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है।
0 टिप्पणियाँ