गया, बिहार। ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला प्रशासन गया ने लौटाए चोरी किए गए 16 मोबाइल फोन। सकुशल बरामदगी से जनता के चेहरे में आई मुस्कान। गया जिला अंतर्गत मोबाइल गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इस तरह की घटनाओं में गुम हुए मोबाइल फोन की सकुशल बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में दिनांक 16 अगस्त 2023 से लेकर 28 अगस्त 2023 के बीच ऑपरेशन मुस्कान के तहत की गई कारवाई में जिला प्रशासन गया द्वारा, गुम हुए 16 मोबाइल फोन को बरामद कर, उनके मालिक को विधि वत सुपुर्द किया गया। बता दें कि गया पुलिस के द्वारा जनवरी 2023 से लेकर 15 अगस्त 2023 तक कुल 233 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ