Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

अग्निवीर सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन के संदर्भ में आयोजित की गई बैठक। जिलाधिकारी गया संग कई वरिष्ठ पदाधिकारी रहें उपस्थित।



गया, बिहार। आगामी दिनांक 30 अगस्त 2023 से लेकर 10 सितंबर 2023 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन बोधगया स्थित बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस ग्राउंड में होना तय हुआ है, जिसमें गया, जहानाबाद, रोहतास, अरवल समेत 11 जिलों से कुल 6039 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिसके सफल आयोजन हेतु दिनांक 1 अगस्त 2023 को समाहरणालय सभागार, गया में गया जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए वहां उपस्थित कर्नल राहुल द्विवेदी ने गया जिलाधिकारी से कहा कि रैली के सफल आयोजन हेतु मैदान की साफ सफाई एवं समतलीकरण हेतु बालू, जेसीबी सहित अन्य उपकरणों की आवश्यकता है, तथा बरसात का मौसम होने के कारण वॉटरप्रूफ पंडाल इत्यादि के निर्माण कराने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पर्याप्त बिजली की व्यवस्था, रौशनी की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, क्राउड कंट्रोल एवं पर्याप्त चिकित्सीय व्यवस्था की बात कही। सभी बातों को सुनकर बैठक में उपस्थित सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सभी व्यवस्थाओं के निमित्त सख्त निर्देश दिए। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से वरीय उप समाहर्ता को इस रैली के नोडल पदाधिकारी हेतु नामित किया गया है, जिन्होंने सभी पदाधिकारियों को भयमुक्त वातावरण में रैली संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ