गया ,बिहार। माननीय उच्च न्यायालय पटना से मंजूरी मिलने के पश्चात वापस शुरू हुआ जातीय जनगणना का कार्य। उच्च न्यायालय पटना द्वारा जातीय जनगणना को मंजूरी मिलने के पश्चात जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा स्वयं धरातल पर उतर कर स्थिति का जायजा लिया गया एवं सभी प्रखंडों में बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में दिनांक 3 अगस्त 2023 को गया जिले में जातीय जनगणना का कार्य पुनः प्रारंभ हुआ इस दौरान स्वयं जिलाधिकारी विभिन्न प्रखंडों में जाकर कार्यों का निरीक्षण करते नजर आए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा तकनीकी सेल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए जिसमें जाती आधारित जनगणना के कार्य के परिपत्रो को संरक्षित रखने, रजिस्टर मेंटेनेंस इत्यादि के संबंध में निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा किसानों को रोपनी करता देख स्वयं गाड़ी से उतर कर रोपनी के संबंध में जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को सुना। जिसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियंता बिजली को ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया गया। वहीं स्थानीय पइन के जीर्णोद्धार हेतु किसानों द्वारा आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त जातीय जनगणना के संदर्भ में सभी कार्यपालक सहायकों द्वारा सही तरीके से एंट्री कराने, एवं निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ