कानपुर नगर, 24 अक्टूबर 2024: जुहारी देवी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर में मिशन शक्ति के फेज 5 के अंतर्गत पीओएसएच एक्ट 2013 पर जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
प्राचार्या प्रो. रन्जू कुशवाहा ने इस प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विषय की प्रासंगिकता को समझाया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजनीति शास्त्र विभाग की प्रवक्ता ईशा त्रिपाठी द्वारा किया गया। मिशन शक्ति की प्रभारी प्रो. ज्योति अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया। सह-प्रभारी डॉ. साघना यादव ने कार्यक्रम की रूपरेखा और उसकी उपादेयता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सृष्टि सिंह मारवाह, जो कि अहमदाबाद स्थित कॉन्सेप्ट ऑफ लिविंग चैरिटेबल ट्रस्ट की वरिष्ठ प्रबंधक और पाश अधिनियम विशेषज्ञ हैं, ने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन शोषण (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के प्रति छात्राओं और शिक्षिकाओं को जागरूक किया। उन्होंने पॉश अधिनियम के विभिन्न आयामों से परिचित कराते हुए इस संदर्भ में उनके अधिकारों और उत्तरदायित्वों के बारे में बताया।
सृष्टि सिंह ने शिक्षण संस्थानों में शोषण मुक्त वातावरण को प्रोत्साहित करने के विभिन्न उपाय बताए। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं के शोषण की स्थिति को पहचानने और आवश्यक कार्रवाई करने के तरीकों पर जोर दिया। इसके साथ ही यह भी बताया कि पॉश अधिनियम 2013 के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थानों में यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के लिए आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ का गठन अनिवार्य है, जिससे विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को जागरूक होने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे प्रो. ज्योति अग्निहोत्री ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ