गया, 21 अक्टूबर 2024 – वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशन में दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को एक बड़े स्तर पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गया पुलिस ने 55 लीटर महुआ शराब, 67.5 लीटर देशी शराब और 59.5 लीटर विदेशी शराब के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 01 टोटो और 02 मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं।
शेरघाटी थाना:
छापेमारी के दौरान 01 टोटो के साथ 67.5 लीटर देशी शराब और 16.125 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में शेरघाटी थाना में कांड संख्या 530/24 दर्ज कर लिया गया है।
मोहनपुर थाना:
यहां की पुलिस ने 01 मोटरसाइकिल के साथ 43.125 लीटर विदेशी शराब जब्त की और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मोहनपुर थाना में कांड संख्या 530/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सिंधुगढ थाना:
09 लीटर महुआ शराब के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। सिंधुगढ थाना में कांड संख्या 113/24 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
कोंच और गुरुआ थाने:
कोंच थाना क्षेत्र में 06 लीटर और गुरुआ में 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। संबंधित थानों में मामलों की दर्जगी की गई है।
बुनियादगंज थाना:
यहां 30 लीटर महुआ शराब बरामद की गई और मामला कांड संख्या 261/24 के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश कुमार, कैलाश चौधरी और लक्ष्मण चौधरी शामिल हैं। गया पुलिस का यह अभियान अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसने की दिशा में जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ