आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को चंदौती थाना क्षेत्र में घटित एक महत्वपूर्ण घटना के संबंध में पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया एवं पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।
अपर पुलिस अधीक्षक, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, चंदौती थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा गया के कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम को भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।
विशेष टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है, और पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ