आज दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को हजारीबाग स्थित कोबरा बटालियन वाहिनी के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक (मगध प्रमंडल और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल), वरीय पुलिस अधीक्षक गया, पुलिस अधीक्षक नवादा, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, जमुई और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव और बिहार में होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आपसी समन्वय स्थापित करना था।
0 टिप्पणियाँ