गया में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। जिले में खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 24 अक्टूबर को गुरारू और बुनियादगंज थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। गुरारू थाना क्षेत्र में एक अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर बरामद किया गया और मामले में थाना कांड संख्या 186/24 दर्ज की गई। इसी प्रकार, बुनियादगंज थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू परिवहन करते एक और ट्रैक्टर पकड़ा गया, जिसके खिलाफ थाना कांड संख्या 266/24 दर्ज की गई।
पुलिस द्वारा बताया गया कि ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, जिससे खनन माफियाओं की गतिविधियों पर पूर्णतः रोक लग सके।
0 टिप्पणियाँ