10 जुलाई 2022 को वादी ने अपनी नाबालिग पुत्री के लापता होने की सूचना गुरुआ थाना को दी थी। उन्होंने बताया कि था कि उनकी बेटी घर से बाहर गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद थाना में इसकी शिकायत दर्ज की गई थी। इस पर गुरुआ थाना में कांड संख्या-228/24, धारा-366 (ए) बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गया पुलिस की कार्रवाई:
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर, थानाध्यक्ष गुरुआ थाना को अपहरण में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने और अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में 24 अक्टूबर 2024 को, थानाध्यक्ष गुरुआ थाना ने गोपनीय सूचनाओं के आधार पर अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया और एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दीपक कुमार, पिता का नाम: संतोष यादव है जो कि मथुरापुर, थाना गुरारू, जिला गया का निवासी है। गया पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ