गया, 29 अक्तूबर 2024: बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गया पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने की, जिसमें पटना के पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ), गया के नगर पुलिस अधीक्षक, गया एवं औरंगाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने नक्सल रोधी अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करने, पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने, शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और अंतर्राज्यीय मार्गों पर कड़ी चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त चुनावी क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च, एरिया डॉमिनेशन और सुरक्षा की दृष्टि से अन्य आवश्यक कदम उठाने का निर्णय भी लिया गया।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने पर जोर दिया।
0 टिप्पणियाँ