गया, 19 अक्टूबर 2024: वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, आज अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने सिविल लाइन थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गया कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की गई और परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कोर्ट परिसर के CCTV कंट्रोल रूम का भी दौरा किया और वहां तैनात कर्मियों को चौकस रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और हर स्थिति पर सतर्क निगरानी रखी जाए।
0 टिप्पणियाँ