गया: बिहार के सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज ऑनलाइन माध्यम से बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के तहत पीबीसीएस में बैंक मित्र/डीएमए योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने गया परिसदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोतीहारी के तेतरिया पीबीसीएस में इस योजना का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के तहत रब्बी मौसम के लिए 30 किसानों को 50,000 टमाटर पौधे और जेएलजी के माध्यम से 40,000 रुपये प्रति किसान ऋण वितरित किया गया। इसके साथ ही सहकारी बैंक के 100 नए किसान खातों को खोला गया।
मंत्री ने सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं। सब्जी उत्पादक किसानों को उचित मूल्य दिलाने, कोल्ड स्टोरेज सुविधा और अंतर-राज्यीय बाजार उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इसके अलावा, समेकित सहकारी विकास परियोजना की समीक्षा भी की गई। मंत्री ने मोतीहारी, औरंगाबाद, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा और बेतिया में चल रहे परियोजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, निबंधक इनायत खान, बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ