गया जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में 11 दिसंबर को वजीरगंज और इमामगंज थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल तीन ट्रैक्टर बालू जब्त किए।
वजीरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान दो ट्रैक्टर जब्त किए गए, जबकि इमामगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गया पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ