गया पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरघाटी थाना क्षेत्र से एक सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 21 मोबाइल, एक लैपटॉप, 15 रजिस्टर, तीन मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में गया पुलिस और साइबर थाना की विशेष टीम ने शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया स्थित मकान में छापेमारी की। पुलिस की भनक लगते ही गिरोह के सदस्य भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे आम लोगों के पासपोर्ट डाटा चोरी कर विदेश भेजने के नाम पर साइबर ठगी करते थे। यह गिरोह झारखंड और बिहार में सक्रिय था। गया पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। साइबर थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
0 टिप्पणियाँ