Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

साइबर ठगी के शिकार शमशाद आलम को वापस मिले 50,000 रुपये

गया पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में सफलता हासिल करते हुए पीड़ित शमशाद आलम के खाते से निकाले गए 50,000 रुपये वापस दिला दिए। बेल्हडिया निवासी शमशाद आलम ने 3 दिसंबर 2024 को साईबर थाना, गया में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से अवैध रूप से 50,000 रुपये निकाल लिए है।

साईबर थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई एवं तकनीकी जांच और आवश्यक कार्रवाई के बाद 28 दिसंबर 2024 को पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस कराई गई। शमशाद आलम ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए गया पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत साईबर पोर्टल (https://cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें। गया पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ