गया जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में गया पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान 52 लीटर महुआ शराब, 36.695 लीटर विदेशी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की।
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। आमस, धनगाई, मगध मेडिकल, विष्णुपद, मैगरा, भदवर, अलीपुर और चंदौती थाना क्षेत्रों से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कुछ अभियुक्त पुराने मामलों में फरार चल रहे थे।
आमस थाना क्षेत्र में 35 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त, जबकि धनगाई थाना क्षेत्र में 21 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र से छह लीटर महुआ शराब और विष्णुपद थाना क्षेत्र से छह लीटर विदेशी शराब के साथ एक-एक अभियुक्त पकड़े गए। मैगरा थाना क्षेत्र में 10.95 लीटर विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
भदवर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन अभियुक्तों को 12 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। अलीपुर और चंदौती थाना क्षेत्रों से पुराने मामलों में फरार चल रहे एक-एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गया पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ