गया पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में अफीम तस्करों और माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार और मल्हारी जंगल में कुल 9.33 एकड़ में फैली अफीम की फसल नष्ट की गई।
पुलिस ने 19 दिसंबर को 3.05 एकड़ और 20 दिसंबर को 6.28 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को खत्म किया। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में आम जनता को अफीम की खेती न करने के लिए जागरूक करने का अभियान भी जारी है।
गया पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को अफीम की खेती या इससे जुड़े किसी भी गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अफीम व्यवसायियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ