गया जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में खनन माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में, 19 दिसंबर 2024 को इमामगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, बॉकेबाजार थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया। दोनों मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नन्कु भारती और चन्टु भारती के रूप में हुई है, जो इमामगंज थाना क्षेत्र के मलहारी गांव के रहने वाले हैं। गया पुलिस ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रखने का संकल्प लिया है।
0 टिप्पणियाँ