गया: जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोंच थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोंच थाना को सूचना मिली थी कि मनोहरपुर गांव में एक व्यक्ति शराब के नशे में अवैध हथियार लहराकर लोगों को धमका रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राम ईश्वर कुमार उर्फ गया यादव (निवासी मनोहरपुर, थाना कोंच) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के घर की छत पर कद्दू के लत्ती में छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर से की गई। आरोपी के खिलाफ कोंच थाना में आर्म्स एक्ट और मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
0 टिप्पणियाँ