गया। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने और मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अर्जुन यादव को गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर यह कार्रवाई की।
6 अगस्त 2024 को वादी ने मगध मेडिकल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि वह अपने दोस्त के साथ जमीन का एग्रीमेंट कर रहे थे, तभी अर्जुन यादव अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और 4 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। पैसा न देने पर उसने वादी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस पर पुलिस ने कांड संख्या-199/24 दर्ज कर जांच शुरू की थी।
3 दिसंबर 2024 को थानाध्यक्ष मगध मेडिकल थाना ने लगातार छापामारी कर फरार अभियुक्त अर्जुन यादव (पिता- गोपाली यादव, निवासी- किशुनपुरा, थाना मगध मेडिकल) को गिरफ्तार किया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी है।
0 टिप्पणियाँ