गया पुलिस ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र स्थित सुर्यमंडल चेक पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए एक एंट्री माफिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से 200 रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर चेक पोस्टों पर अवैध वसूली के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुर्यमंडल चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति टोल कर्मियों को धमकाकर गाड़ियों को बिना चालान पास करा रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उपेंद्र साव, पिता जंगु साव, निवासी अमरूआ, थाना बाराचट्टी, जिला गया के रूप में हुई।
आरोपी के पास से तलाशी के दौरान 200 रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस मामले में बाराचट्टी थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गया पुलिस ने जानकारी दी है कि अब तक चेक पोस्टों पर अवैध गतिविधियों में शामिल 49 एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ