गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमले के एक मामले में तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 3 जून 2024 की है, जब फतेहपुर थाना पुलिस गश्ती के दौरान गझंडा गांव के श्मशान घाट पर पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की हत्या कर शव को जलाया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाई गई। घटना के बाद फतेहपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
इस कांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों को 16 दिसंबर 2024 को विशेष छापेमारी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गझंडा गांव के रहने वाले हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। गया पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ