गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने आज जिले के अभियोजन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें त्वरित विचारण के माध्यम से अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने और न्यायालय एवं पुलिस कार्यालय के बीच समन्वय स्थापित कर अधिपत्रों के त्वरित निष्पादन में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया।
सम्मानित होने वालों में लोक अभियोजक श्री सरताज अली खान, जिला अभियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार हिमांशु, विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) श्री एस. कैसर शैफुद्दीन और श्री सुनील कुमार, विशेष लोक अभियोजक (एससी/एसटी) श्री अशोक चौधरी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, अपर लोक अभियोजक श्री राजीव नारायण, और अभियोजन कोषांग प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ