गया। जिले के टॉप 20 अपराधियों में शुमार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार को गया पुलिस ने सोमवार, 27 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में वांछित 50,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी गुलशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गया जिले के टॉप-20 अपराधियों की सूची में शामिल गुलशन कुमार की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। पारंपरिक और तकनीकी निगरानी के बाद गुरुआ थाना क्षेत्र के हबीबपुर में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे घेरकर दबोच लिया। गुलशन कुमार पर वर्ष 2023 में हुई एक हत्या में संलिप्तता पाई गई थी। इस मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
0 टिप्पणियाँ