Ticker

12/recent/ticker-posts

एक रफ़्तार समय संचार

एक रफ़्तार समय संचार - सच्ची खबर अंदाज नया - करंट न्यूज, हिंदी न्यूज, बिहार न्यूज, यूपी न्यूज, झारखंड न्यूज, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूज, न्यूज से जुड़ी सभी चीजें यहां उपलब्ध हैं

सोहैल थाना एवं एसएसबी की संयुक्त कारवाई में 211 किलो डोडा के साथ पिकअप वाहन जब्त, तस्कर फरार

  


गया: जिले के सोहैल थाना क्षेत्र में सोहैल थाना और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में 211 किलोग्राम डोडा के साथ एक पिकअप वाहन जप्त किया गया है। अवैध मादक पदार्थ की इस बड़ी खेप की बरामदगी के दौरान तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 31, जनवरी को थानाध्यक्ष सोहैल थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बिराज स्थित जरि आहर के रास्ते एक पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में डोडा की तस्करी की जा रही है। सूचना पर सोहैल थाना पुलिस और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने लगा, जिसे खदेड़ा गया लेकिन वह जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लदे 9 बोरों से कुल 211 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच जारी है। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ