गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र स्थित पिरासिन गांव में एक ईंट भट्ठे पर गला रेतकर मजदूर की हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही डोभी थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल को संरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, गया आनंद कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। नगर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा। साथ ही, डॉग स्क्वाड, फॉरेंसिक और तकनीकी टीम को बुलाकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की विशेष टीम तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के जरिए अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है। वरीय अधिकारियों ने जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस संबंध में डोभी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ