गया, 20 जनवरी 2025: वरीय पुलिस अधीक्षक, आनंद कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गया पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में शनिवार 18 जनवरी को विशेष छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें अवैध रूप से बालू और गिट्टी ले जा रहे वाहनों को जब्त किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 18 जनवरी को बोधगया थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसके साथ एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया। इस संबंध में बोधगया थाना में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसी दिन, शेरघाटी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी के दौरान एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर बरामद किया गया और शेरघाटी थाना में कांड दर्ज किया गया।
चन्दौती थाना क्षेत्र में भी इसी दिन कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। बुनियादगंज थाना क्षेत्र में अवैध गिट्टी लदे एक हाईवा ट्रक को पकड़ा गया, जिसके संबंध में बुनियादगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। इस प्रकार गया पुलिस ने चार ट्रैक्टर और एक हाईवा ट्रक को बरामद किया है।
1 टिप्पणियाँ
Gaya Police in action
जवाब देंहटाएं